MP Board Reduced Syllabus 2021-2022, Class 9th to 12th, PDF Download (एमपी बोर्ड का रिड्यूस्ड सिलेबस 2021-2022)
कोरोना काल में स्कूल कॉलेजों में नियमित रूप से क्लासेज नही हो पाई हैं। भले ही ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस करवाई गई हैं, पर टीचर्स और स्टूडेंट्स को ऑनलाइन माध्यम के साथ अभ्यासरत होने में थोड़ा वक्त लग गया। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा हेतु कक्षा नौ से ले कर बारहवीं तक के सेलेब्स को तीस प्रतिशत घटा दिया है। इस सूचना के आने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी बोर्ड के रिड्यूस्ड सिलेब्स को विस्तार से जानें।
एमपी बोर्ड रिड्यूसेड सिलेब्स के मुख्य बिंदु (MP Board Reduced Syllabus Highlights)
रिड्यूस्ड सिलेब्स किस कक्षा के लिए |
कक्षा नौ से ले कर बारहवीं तक |
उद्देश्य | कोरोना काल से प्रभावित शिक्षा प्रणाली में सहयोग देने हेतु |
कितना घटा |
तीस प्रतिशत घटा दिया है |
आधिकारिक वेबसाइट | http://mpbse.nic.in/ |
क्यों घटा एमपी बोर्ड का सिलेब्स (Why did MP Board Reduce the Syllabus)
एमपी बोर्ड ने क्लास नौ से ले कर बारहवीं तक का तीस प्रतिशत सिलेब्स कम किया है ताकि महामारी के कारण पढ़ाई में आई समस्या परीक्षा की तैयारी में बाधा उत्पन्न ना करें। कुछ चैप्टर्स के हट जाने से विद्यार्थी अपनी तैयारी को अच्छे तरीके से पूरी कर पाएंगे। छात्रों को ये भी सलाह दी गई है कि तैयारी करने से पूर्व वो एमपी बोर्ड द्वारा जारी ब्लूप्रिंट पर भी दृष्टि अवश्य डालें जिससे उन्हें अपडेटेड सिलेब्स की जानकारी प्राप्त हो सके।
कहां से करें नया सिलेब्स डाउनलोड (From where to download new syllabus)
दोस्तों परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए ये बेहद आवश्यक है कि छात्र नए सिलेब्स से अवगत रहें। इसके लिए विद्यार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक पर क्लिक कर के आप सीधे उस संकलन पर पहुंच सकते हैं जहां सारे अपडेटेड सिलेब्स दिए गए हैं।
अन्य पढ़ें –