UP Lekhpal Recruitment 2021 (UPSSSC), Vacancy, Salary, Notification (यूपी लेखपाल भर्ती)

UP Lekhpal Recruitment 2021 (UPSSSC), Vacancy, Notification, Salary, Official Website, Bharti, Syllabus, Eligibility, Previous Year Paper, Mock Test, Qualification, Age Limit, Result, Helpline Number (यूपी लेखपाल भर्ती, कब आयेगी, सिलेबस, परीक्षा, आवेदन

आजकल जहां किसी भी प्रकार के रोजगार के लिए आम जनता जी तोड़ कोशिशें कर रही है, वही एक सरकारी नौकरी का मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षा का नोटिफिकेशन आना भी युवाओं में जोश भर देता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे एक ऐसी ही परीक्षा के बारे में।  यूपी में लेखपाल की परीक्षा को आयोजित करवाए जाने की बात सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन ने नवंबर के महीने में तो परीक्षा की होने की घोषणा तो कर दी है पर इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार युवाओं को अब भी है। लेखपाल के पदों पर बहाली कई सालों से नही हुई है। इसलिए नवंबर के महीने में होने वाली परीक्षा महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए यह अनिवार्य है कि उसने 24 अगस्त को हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दी हो। तो आइए, लेखपाल की होने वाली परीक्षा के विषय में विस्तृत तौर पर जानें।

up lekhpal recruitment in hindi

Table of Contents

UP Lekhpal Recruitment 2021 (UPSSSC) (यूपी लेखपाल भर्ती)

भर्तीयूपी लेखपाल भर्ती 
अन्य नामUPSSC
किसके द्वारा की जाएगीउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन
राज्यउत्तरप्रदेश
पदलेखपाल के पद के लिए
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
वेकेंसी7882
एप्लीकेशन स्टार्ट डेटसितंबर – अक्टूबर 2021
अंतिम तिथिअक्टूबर 2021
वेबसाइटलिंक
एडमिट कार्डएग्जाम से ठीक 15 दिन पहले
एग्जाम डेटनवंबर – दिसंबर 2021
रिजल्टएग्जाम के बाद 1 महीने के अंदर 
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर0522 – 2720814

यूपी लेखपाल भर्ती क्या है (What is UP Lekhpal Recruitment)

लेखपाल का पद एक प्रशासनिक पद होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है। यूपी की बात करें तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा इसकी परीक्षा की तारीख का चयन और आयोजन किया जाता है। 

यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए योग्यता (UP Lekhpal Recruitment Eligibility / Qualification)

लेखपाल की परीक्षा के लिए आवश्यक मापदंड इस प्रकार हैं:

  • उत्तरप्रदेश निवासी :- :- चूकी इस पद के लिए नौकरी उत्तरप्रदेश सरकार ने निकाली है इसलिए इसका लाभ केवल उत्तरप्रदेश के निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं. 
  • आयु सीमा :- लेखपाल परीक्षा के लिए उम्र सीमा अठारह वर्ष से चालीस वर्ष निर्धारित की गई है। चालीस वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थी परीक्षा में नही बैठ सकते हैं।
  • शैक्षणिक योग्यता :- भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इस एग्जाम में  ग्रेजुएट्स / पोस्ट ग्रेजुएट भी बैठ सकते हैं। 
  • यूपी पीईटी क्वालीफाई :- यूपी पीईटी को क्वालीफाई करने वाले लोग भी इस नौकरी के लिए पात्र हैं

यूपी लेखपाल भर्ती दस्तावेज (UP Lekhpal Recruitment Documents)

लेखपाल की परीक्षा के आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं जैसे कि –

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र :- चूकी इसमें उत्तरप्रदेश निवासी ही आवेदन कर सकते हैं इसलिए उन्हें अपने साथ अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य होगा.
  2. मार्कशीट :- आपको अपने 12 वीं पास की मार्कशीट की कॉपी की आवश्यकता होगी. 
  3. आयु प्रमाण पत्र :- इस योजना में चूकी आयु सीमा निर्धारित हैं इसलिए आपको अपना आयु प्रमाण पत्र भी साथ में रखने की आवश्यकता है. 
  4. एडमिट कार्ड :-  लेखपाल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड या प्रवेश पत्र का ले कर जाना अनिवार्य है। 
  5. डिग्री या सर्टिफिकेट :- लिखित परीक्षा में पास होने बाद के आगे की प्रक्रिया में मार्कशीट, डिग्री सर्टिफिकेट आदि ले कर जाना होगा। 

दस्तावेज से जुड़ी सारी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर सरकार दे देती है।

यूपी लेखपाल भर्ती चयन प्रक्रिया (UP Lekhpal Recruitment Selection Process)

लेखपाल की परीक्षा लिखित तौर पर ली जाती है। इस एग्जाम में सौ अंकों के प्रश्न आते हैं। किसी भी अभ्यर्थी की भर्ती इस बात पर आधारित होती है कि लिखित परीक्षा को उसने कट ऑफ मार्क्स से अधिक ला कर क्लियर किया है या नही। इसके अलावा उसके सारे दस्तावेज सत्यापित होने भी आवश्यक है.इस साल से होने वाली परीक्षा में साक्षात्कार नही होगा। हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। 

यूपी लेखपाल  सैलरी (UP Lekhpal Recruitment Salary)

जो अभ्यर्थी लेखपाल प्रवेश परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं उन्हे अधिकतम ₹ 20,000 का मेहताना मिलता है। एक लेखपाल की सैलरी ₹ 5200 से ₹ 20,000 के बीच होती है। गौर करने वाली बात ये है कि लेखपाल की सैलरी अभ्यर्थी के प्रवेश परीक्षा में हासिल किए अंकों पर भी निर्भर करती है। 

यूपी लेखपाल वेकेंसी (UP Lekhpal Recruitment Vacancy)

लेखपाल परीक्षा से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कुल 7882 सीटों की वेकेंसी आएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से करें। सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहरा मौका है।

यूपी लेखपाल पैटर्न से जुड़ी जानकारियां (UP Lekhpal Recruitment Pattern / Syllabus)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा संचालित लेखपाल की परीक्षा में सौ अंकों के प्रश्न आते हैं। जिनमे इस प्रकार के विषय आते हैं:

  • 25 अंको की हिंदी
  • 25 अंको का गणित
  • 25 अंको का सामान्य ज्ञान
  • 25 अंको का ग्राम समाज एवं विकास विषय 

यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी (UP Lekhpal Exam Preparation)

  1. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आप पुराने प्रश्न इंटरनेट से डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  2. कई तरह के ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो प्रैक्टिस के काम आते हैं। 
  3. यूपी पी एस सी द्वारा चलाए गए  लेखपाल के कंप्लीट कोर्स से लाइव इंटरएक्टिव क्लासेज अटेंड किए जा सकते हैं।
  4. टेलीग्राम पर ग्रुप हैं जिसमे परीक्षा से जुड़े डिस्कशन होते हैं। 

यूपी लेखपाल भर्ती आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website)

लेखपाल भर्ती और अन्य सूचनाओं के लिए राज्य सरकार ने एक वेबसाइट का गठन किया है। ये वेबसाइट एप्लीकेशन फॉर्म देने से ले कर सारी जरूरी सूचनाएं अभियार्थियो से साझा करती हैं। इस वेबसाइट को हमें चेक करते रहना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा इसे समय समय पर अपडेट किया जाता है।

लेखपाल परीक्षा के लिए वेबसाइट की ये लिंक है : लिंक

यूपी लेखपाल परीक्षा आवेदन (UP Lekhpal Exam Application)

  • लेखपाल परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां मौजूद होमपेज पर एप्लीकेशन का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके डिटेल्स भरने होंगे।
  • डिटेल्स भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा।
  • इस तरह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। भविष्य में इस फॉर्म का प्रिंट काम में आएगा, इसलिए इसे संभाल कर रखें।

यूपी लेखपाल परीक्षा आवेदन शुल्क (Exam Application Fee)

लेखपाल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एप्लीकेशन फीस इस तरह है:

  • जनरल, ओबीसी : ₹ 315
  • एसटी/ एससी: ₹ 165
  • पीडब्ल्यूडी: कोई फीस नहीं है। 

यूपी लेखपाल परीक्षा फीस कैसे भरें (How to Pay Application Fee)

फीस भरने के लिए आप इनमे से किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं:

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • एसबीआई ई चालान

यूपी लेखपाल भर्ती टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

लेखपाल भर्ती से जुड़े अपडेट्स को वैसे तो ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है। पर फॉर्म भरने या इससे संबंधित कोई परेशानी होने पर सरकार ने अभियार्थियो की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया है। अभियार्थी 0522 2720814 पर कॉल कर के अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं। 

FAQ

Q : लेखपाल भर्ती में कितनी उम्र चाहिए ?

Ans : अठारह से चालीस के बीच।

Q : लेखपाल भर्ती से जुड़ी वेबसाइट कौनसी है ?

Ans : http://upsssc.gov.in/

Q : लेखपाल भर्ती किस माध्यम से होगी ?

Ans : लिखित माध्यम से।

Q : लेखपाल भर्ती में कितनी वेकेंसी है ?

Ans : 7882

Q : लेखपाल भर्ती परीक्षा में कितने अंकों के प्रश्न आते हैं ?

Ans : सौ अंकों के।

अन्य पढ़ें –